आरोपी नौकरानी से पूछताछ कर रही पुलिस
Bokaro/Ranchi: बोकारो डीसी विजया जाधव के कमरे से 95 हजार रुपए सहित लाखों रुपए के जेवरात की चोरी हो गई है. इस संबंध में डीसी आवास में कार्यरत होमगार्ड सोनी कुमारी ने बीएस सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सोनी ने बताया कि डीसी आवास में देखरेख व सुरक्षा के लिए दो अन्य होमगार्ड मंजू कुमारी व गोमा कुमारी प्रतिनियुक्त हैं. इसके अलावा दो महिला पारो देवी व अंबिका साफ-सफाई का काम करती हैं.
18 फरवरी को डीसी की अनुपस्थिति में पारो देवी कमरा साफ कर रही थी. लेकिन निर्धारित समय से पहले ही 12.30 बजे बेटी की तबीयत खराब होने की बात कह निकल गई. 20 फरवरी को पता चला कि 95 हजार रुपए व हीरे की अंगूठी, गले का हार व हीरे के कान का सेट गायब है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को पारो देवी पर शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया. कहा उसने डर से जेवरात की पोटली चास तालाब में फेंक दी. हालांकि पुलिस को जेवर तालाब में नहीं मिले.