Chhatarpur: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. टीन शेड गिरने की वजह से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि इस घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं. छतरपुर के इस आश्रम में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन में शामिल होने के लिए ये श्रद्धालु यहां आए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
बागेश्वर धाम हादसे में घायल लोग यूपी से आए थे. यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचे थे. सुबह की आरती के बाद अचानक बारिश शुरू हुई, तो श्रद्धालु बचने के लिए टीन शेड के नीचे जमा हो गए. टैंटनुमा टीन शेड के ऊपर काफी पानी जमा हो गया और वह नीचे गिर गया. टीन शेड के ढांचे से लोहे का ऐंगल एक श्रद्धालु के सिर पर लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. एक और श्रद्धालु को भी गंभीर चोट आई. उसका सीटी स्कैन करवाया गया है. इस हादसे में 12 के घायल होने की खबर है.