Bermo: भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य तथा एक करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर बिरसेन गंझू इनकाउंटर में मारा गया.
हजारीबाग के गोरहर में सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में सभी मारे गए.मुठभेड़ में तीन एके 47 भी बरामद किए गए.मुठभेड़ में रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ़ चंचल तथा बिरसेन गंझू की मौत के साथ ही बोकारो जिला के झुमरा पहाड़ और गिरिडीह जिला के पारसनाथ के पहाड़ से सक्रिय नक्सलियों का सफाया हो चुका है.