
Ranchi: हजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के एक पदाधिकारी की गोलीमार कर हत्या कर दी है. यह मामला हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र की है जहां बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये.अधिकारी का नाम कुमार गौरव बताया जा रहा है जो डिजीएम डिसपैच के तौर पर केरेडारी में अपनी सेवा दे रहे थे. घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में हजारीबाग लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद एनटीपीसी के सभी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर है.