Dhanbad: साइबर पुलिस ने टुंडी के बराकर नदी स्थित मधुरसा नीमटांड़ जंगल में छापेमारी कर साइबर अपराधी सतीश कुमार मंडल (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह टुंडी के मधुरसा के नीमटांड़ का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान जंगल से उसका साथी रवि मंडल फरार हो गया. इस संबंध में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए पुलिस को ठगों के बारे मे गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर टुंडी के मधुरसा जंगल में छापेमारी की गयी. जंगल में एक पेड़ के नीचे दो लोग फोन से बात करते नजर आये. पुलिस को देख एक भाग गया. सतीश कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड जब्त किया है. जांच में पाया गया कि इनमें से एक मोबाइल नंबर 8001754961 से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ठगी की तीन शिकायतें दर्ज है. इसमें 35820 रुपये की साइबर ठगी की गयी थी. शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद साइबर अपराधी को जेल भेज दिया गया.
साइबर डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि साइबर ठग बैंक के नाम से क्रेडिट कार्ड का फर्जी एप्लिकेशन भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. साइबर ठगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक साइबर थाना असीम कमल टोपनो, पुअनि टुंडी थाना अंजन मंडल, पुअनि प्रभुनाथ प्रसाद, सअनि सीताराम प्रसाद, आरक्षी साइबर थाना जय नारायण पंडित, दीपक कुमार पांडेय, सुनील बास्की शामिल थे.