Chatra: चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रविवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान 48 वर्षीय अमरेश सिंह के रूप में हुई है. रविवार की अहले सुबह दोनों व्यक्ति गांव से करीब आधा किमी की दूरी पर महुआ चुनने गये थे.
इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिससे अमरेश की मौत हो गयी. जबकि महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना के बाद से अमरेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मौसम विभाग ने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है. 15 अप्रैल को एक बार से मौसम का रुख बदलेगा. तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी गयी है. पूरे राज्य में 15 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज (13 अप्रैल) को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.