Palamu: पलामू में एक घर से लाखों के जेवरात और कैश चोरी होने से हड़कंप मच गया. चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया. घटना के समय पीड़ित अपने गांव गये हुए थे, जबकि बच्चे स्कूल में थे. इस मामले में पीड़ित ने केस दर्ज करवाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, पलामू जिला मुख्यालय के बाइपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी रोड के त्रिपाठी कॉलोनी बारालोटा में चोरों ने आतंक मचाया. चोरों ने गोविंद मेहता के घर से करीब 30 लाख रुपये कैश सहित 14 लाख रुपये के गहने और जेवर चोरी कर लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये. घटना 24 जून की बतायी जा रही है. इस संबंध में पीड़ित गोविंद मेहता ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है.
इधर, बताया गया कि वारदात के समय घर पर कोई नहीं था, चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे वह बच्चों को स्कूल छोड़कर पाटन प्रखंड क्षेत्र के दीपौआ में अपने पैतृक गांव चले गये थे. इस दौरान घर बिल्कुल खाली था. दोपहर करीब दो बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे, तो देखा कि ग्रील का ताला टूटा हुआ है. वहीं, घर के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है. घटना की जानकारी बच्चों ने पिता को दी. सूचना मिलते ही गोविंद हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने घर पर पहुंचे.