Rajasthan: राजस्थान में जैसलमेर से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्ता किया है, जो बिना वीजा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आया है. इस पाकिस्तानी संदिग्ध युवक ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. यह युवक एक पाकिस्तानी यूट्यूबर है, जिसका नाम विनय कपूर बताया जा रहा है. उसने भारत आने के बाद भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं.
4 जून 2024 को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था. इस कार्यक्रम का वीडियो भी उसने 19 जून 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था. 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान सचिन चौधरी से हुई थी. जिसके बाद वह नेपाल होते हुए उत्तराखंड के रास्ते भारत पहुंचा था.
पाकिस्तानी युवक नेपाल के रास्ते भारत आने के बाद गाजियाबाद में रुका, जहां उसने सचिन की मदद से फर्जी आधार कार्ड बनवाया. इसके बाद उसने 3-4 बैंकों में खाते भी खुलवाएं. इतना ही नहीं सचिन ने विनय को पाकिस्तान में करेंसी भी ट्रांसफर की थी. इंडिया में विनय की एंट्री में भी सचिन का रोल बताया जा रहा है. उसकी मदद से ही विनय बिना विजा के यंहा आ पाया.