New Delhi: देश की केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक समिति की बैठक में कई बड़े फैसले लिए है. इनमें से एक रेपो रेट को लेकर भी लिया गया है. आरबीआई ने ये तय किया है कि वे रेपो रेट में0.25 फीसदी की गिरावट करेगी.एक साल में हर दो महीने बाद रेपो रेट का रिवाइज किया जाता है. इससे पहले आरबीआई की मौद्रिक समिति बैठक फरवरी 2025 को हुई थी. इस समय भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती की थी. ये नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में दूसरी मीटिंग हुई है. लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है कि आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का फैसला किया है.