पिंकू कुमार भारतीय सेना से करीब आठ वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में बैंक के एटीएम में गार्ड की नौकरी कर रहे थे. उनकी पत्नी नीतू देवी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों से तनाव में थे. रविवार की रात परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह दरवाजा नहीं खुला तो जबरन दरवाजा तोड़ा गया. अंदर पिंकू का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा था. सीने में गोली लगी थी और पास में लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी थी.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं. मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आत्महत्या का कारण पारिवारिक या मानसिक तनाव माना जा रहा है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है.