Gomia: बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी वैद्य टोला निवासी युवक प्रिंस कुमार (22 वर्ष) और मनु कुमार (20 वर्ष) गुरुवार को स्कूटी से हजारी मोड़ से गोमिया की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन कथारा की ओर जा रही थी. स्वांग मैगजीन के पास अम्बा टोला जाने वाले मोड़ पर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए.घटना के बाद टाटा मैजिक वाहन के चालक ने अविलंब दोनों घायलों को स्वांग के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस कुमार की स्थिति नाजुक बताई और उन्हें गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया.
गोमिया सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया. वहीं मनु कुमार का इलाज स्वांग के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर लिया है.