
Gomia : बेरमो अनुमंडल के खेतको स्थित दामोदर पुल से नदी में छलांग लगाए खेतको निवासी करीब 90 वर्षीय वृद्ध जीतन साव का शव आज तीसरे दिन मंगलवार को धनबाद के समीप नदी में खेतको गोताखोर के द्वारा बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर शाम को खेतको पुल से नदी पर उक्त वृद्ध की छलांग लगाए जाने की खबर आई थी. इसके बाद स्थानीय पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रिंकू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति सहित पुलिस बल घटना को गंभीरता से ली और प्रशासन के निर्देश पर खेतको के गोताखोर टीम खोजबीन के लिए प्रयासरत थे.
मिली जानकारी के अनुसार जीतन साव घरेलू विवाद को लेकर तनाव में थे. जितन साव का शव खेतको उसके निवास स्थान में समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंचा है .