
Ranchi..रामगढ़ में कोयला को लेकर अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना करमा प्रोजेक्ट सुगिया में हुआ है. अवैध खनन कर रहे 8 से 10 लोग जमीन में दब गए है. घटना की सूचना के बाद वहां स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सीसीएल ने कुछ दिनों पहले इस खदान को बंद कर दिया था. इसके बाद अवैध रूप से यहां खनन शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात अवैध खनन के दौरान जमीन धंस गई. इस हादसे में आठ से दस लोगों के फंसे होने की सूचना आ रही है.