Ranchi: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेले का शुभारंभ आज से हो रहा है. 10 फरवरी तक चलने वाले इस मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. मेला का थीम कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण है. मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समापन समारोह 10 फरवरी को 2.30 बजे से होगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने बताया कि एग्रोटेक किसान मेले में लगभग 120 स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों पर विवि के विभिन्न विभाग, संकाय, 11 कॉलेज, तीन क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, 24 कृषि विज्ञान केंद्र के अलावा झारखंड में कार्यरत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शोध संस्थान, कृषि से संबंधित विभाग, बीज, कृषि यंत्र एवं उर्वरकों के निर्माता एवं विक्रेता, बैंक एवं वित्तीय संस्थान तथा स्वयंसेवी संगठन अपनी तकनीक, सेवाएं एवं उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.