Ludhiana : अमृतसर में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत के बाद अब लुधियाना में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक युवक रिंकू की मौत बुधवार देर रात हुई जबकि उसके दो दोस्तों की 40 वर्षीय देबी और 45 वर्षीय मंगू ने सीएमसी में भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
तीनों दोस्तों ने नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर इलाके में ठेके से शराब खरीद कर एक खाली प्लॉट में पी थी. इसके कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ गई. लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने 40 वर्षीय रिंकू को मृत घोषित कर दिया था, जबकि उसके दोनों दोस्तों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया था.
इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ शराब ठेके को बंद करवाया दिया है. तीनों के शव का वीरवार सुबह डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और विसरा जांच के लिए खरड़ भेजा.
प्राथमिक जांच में पुलिस व प्रशासन इसे संदिग्ध मौत मान रहा है और सच्चाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सामने आने की बात कह रहा है लेकिन मृतकों के स्वजन का आरोप है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है क्योंकि शराब पीने के बाद तीनों की सेहत बिगड़ी और मुंह से झाग निकल रही थी.
देबी के भाई करतार सिंह ने कहा कि उनका भाई मजदूरी करता था. उसकी दो बेटियां और एक बेटा है. सिविल अस्पताल लुधियाना के एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा मेडिकल रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है? थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ जसवीर सिंह ने कहा कि इलाका निवासी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.