
New Delhi: दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक यात्री बस एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्ट में हादसे में जान गंवाने वालों की लोगों की संख्या 41 के करीब है. इस सड़क हादसे में कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
हादसे की जानकारी देते हुए ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेज रहे हैं. आपातकालीन सर्विस प्रदान कर दी गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने बताया कि घटना के समय वाहन में लगभग 44 यात्री सवार थे. वहीं, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस गति सीमा के भीतर चल रही थी और वे दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.