
Gomia: बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना अंतर्गत होसिर पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने औचक छापामारी कर एक काले रंग की होंडा सिटी कार से लगभग ढ़ाई सौ लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही विदेशी शराब का ढक्कन और बोतल के ढ़क्कन में सील करने में उपयोग होने वाले स्टिकर भी जप्त किया.गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान कार में सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया.वाहन के मालिक की जांच की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.