Dhanbad : डिगवाडीह सिम्फर फुटबॉल मैदान के निकट रहने वाले किशोरी यादव के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य यादव एवं सुरेश सिंह यादव के इकलौते पुत्र सुमित यादव की गुरुवार की दोपहर मोहलबनी पोखरिया में डूबने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने दोनों छात्रों का अंतिम संस्कार कर दिया है. आदित्य यादव अपने तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. पिता बाहर में रह कर ट्रक चलाता है. मां अनिता देवी, भाई युवराज यादव व शुभोजीत यादव ने बताया कि आदित्य पने बड़े पापा के पास रह कर सिम्फ़र मॉडल डीएवी स्कूल में पढ़ाई करता था. अन्य मृतक सुमित की अंकिता नामक एक बहन है. पिता सुरेश सिंह डीनोबिली स्कूल में सुरक्षा प्रहरी है. आसपास के लोगो ने बताया कि दोनों लड़के बस्ती के कुछ लोगों के साथ होलिका दहन के लिए घटना के पास जंगल से लकड़ी लाने गया था. इस दौरान आदित्य पास के पोखरिया में हाथ पैर धोने गया, जहां पर पैर फिसल कर वह पोखरिया (तालाब) में डूबने लगा.
अपने साथी को डूबता देख सुमित बचाने के लिए गया, तो वह भी तालाब में डूब गया. इससे दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर दोनों को बाहर निकाला, जिसे झरिया के एक नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मोहल्ले में होली के समय हुई ह्रदय विदारक घटना से मातम छा गया है. घटना को लेकर दोनों परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुमित 10वीं व आदित्य 12वीं का छात्र था.