Jounpur: जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर समाधगंज बाजार के निकट कुरनी गांव के मोड़ के पास बुधवार सुबह परीक्षा देने जा रहे बीफार्मा के छात्र की मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े लबे रोड हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए.
मछलीशहर थाना क्षेत्र के छितरा (जमालपुर) गांव निवासी 22 वर्षीय अनुज यादव प्रसाद इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज में बीफार्मा अंतिम वर्ष का छात्र था. सुबह लगभग सात बजे वह परीक्षा देने के लिए मोटर साइकिल से निकला था.
लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक पीछा कर उसपर चाकू से गले पर कई वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला आशनाई का लग रहा है, हालांकि जांच की जा रही है.