
Vadodara: गुजरात के वडोदरा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल भी नदी में ढह गया. हादसे के वक्त पुल पर कई वाहन मौजूद थे, जो पुल के साथ ही नदी में बह गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुल ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, पुल पर मौजूद 4-5 गाड़ियां नदी में बह गईं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह से घायल हैं. पहले मृतकों का आंकड़ा सिर्फ 2 था, लेकिन गुजरात सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल के अनुसार अब यह बढ़कर 3 हो गया है.
गंभीरा पुल महिसागर नदी पर बना था, जो वडोदर और आणंद को आपस में जोड़ता था. हालांकि, आज सुबह गंभीरा पुल अचानक से टूट कर नदी में गिर गया. स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को इसक सूचना दी गई. दमकल कर्मियों ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 3 लोगों की जान बचा ली. हालांकि इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई.