Jammu: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान भी जमकर बवाल हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुबारक गुल भाजपा के बलवंत सिंह कोटिया समेत अन्य विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए उन्होंने अपने-अपने प्रस्तावों पर स्पीकर चर्चा की मांग की.बता दें कि नेकां विधायक सदन में वक्फ बिल पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं. विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा विधायकों और आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के बीच मारपीट हुई. स्पीकर में सदन की कार्यवाही को दोपहर 1:00 तक के लिए स्थगित किया.
विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा विधायकों और आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के बीच मारपीट हुई. आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक दअरसल विधायक गैलरी में पहुंच कर भाजपा पर आरोप लगा रहे थे कि वो पुलिस का इस्तेमाल कर उन्हें असेंबली में आने से रोक रही है.
इस बीच उन्होंने पीडीपी नेता वहीद परा को कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू कश्मीर के लोगों की दलाली की है और पीडीपी भाजपा मिले हुए हैं. जिसके बाद भाजपा विधायक और मेहराज मलिक के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान मेहराज मलिक को धक्का लगा और वो कांच की टेबल पर जा गिरे. इस दौरान सभी विधायकों को मार्शलों द्वारा बाहर निकाला गया.
भाजपा का कहना है कि मेहराज मलिक गलियां दे रहे थे. मेहराज मलिक भी लगातार चिल्लाते हुए नजर आए और भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रहे था, जिसके बाद ये पूरा विवाद हुआ था. मारपीट और हाथापाई का यह सिलसिला विधानसभा परिसर के बाहर शुरू हुआ और सेंट्रल हॉल तक पहुंचा.