Gomia: बेरमो अनुमंडल में इन दिनों बालू की बड़े पैमाने पर चल रही तस्करी का मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने भंडाफोड़ करने की योजना बनाई और लगभग 2 दर्जन ट्रैक्टरों को नदी में ही बालू लादते पकड़ कर रोका और गाड़ियों के चाबी छीन लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और जब तक पुलिस पहुंची, तब तक पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतकों के रास्ते से बालू लदे टैक्टरों को लेकर बालू तस्कर फरार हो गये. बालू तस्करों के कारण पानी का संकट गहराता जा रहा है. कथारा पंचायत के आसनापानी नदी में बने इंटेकबेल से पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन बालू तस्करों द्वारा नदियों में खुदाई करके बालू की निकासी, लदाई, ढुलाई किए जाने की वजह से इंटक बेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और जिसकी वजह से यहां से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है और ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है.
इस हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने आज एकजुट होकर बालू तस्करों का विरोध किया और बालू तस्करों की गाड़ियों की चाबियां छीन ली और बालू तस्करी के बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध काम का भंडाफोड़ करने की योजना बनाई. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जब तक कथारा पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक अपनी-अपनी गाड़ियों को स्टार्ट करके बालू तस्कर जैसे-तैसे भाग निकले. पानी के संकट के लिए बालू तस्करों को जिम्मेवार मानकर जल सहिया और ग्रामीणों ने मिलकर बालू तस्करों का विरोध और उनके खिलाफ एक्शन शुरू किया और आज कई गाड़ियों की चाबी छीन ली किन्तु पुलिस के पहुंचने से पहले ही बालू लदे ट्रैक्टरों को लेकर तस्कर दूसरी राह से खिसक निकले. खेतको का इलाका बालू तस्करों के लिए स्वर्ग बना हुआ है और प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रैक्टरों में बालू ढोया जा रहा है. इस कारण ग्रामीणों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा रहा है. वही पुलिस अधिकारियो बालू तस्को के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही.