Ranchi: सदर अस्पताल से चार दिन की नवजात का अपहरण करने वाली महिला पुतुल देवी को लोअर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पाहन टोली से गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने नवजात को बरामद कर उसे उसकी मां के हवाले कर दिया. महिला ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपहरण के पीछे की कहानी का खुलासा किया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में दी.
उन्होंने बताया कि पुतुल देवी नरकोपी की रहने वाली है. वह नि:संतान है. उसने अपने ससुराल में खुद के गर्भवती होने की झूठी बात कही थी. इस कारण वह शिशु की तलाश में थी. सदर अस्पताल में जब उसने नवजात को देखा, तो उसके अपहरण की योजना बनायी और उसे लेकर भाग गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर नवजात को बरामद कर लिया. बच्चे के माता-पिता भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नवजात के साथ उपस्थित हुए. उन्होंने रांची पुलिस को साधुवाद देते हुए कहा कि रांची पुलिस ने हमें खुशी दी है. उसे हम कभी नहीं भूल सकते.