New Delhi: पांडव नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर के अंदर चाकू से गोदकर एक महिला की हत्या. हत्या के बाद शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. मृतका की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है. महिला के पूर्व पति पर हत्या का शक जाहिर किया जा रहा है.
आशंका यह भी है कि आरोपित ने इस हत्या काे लूट का विरोध करने पर हत्या दिखाने की कोशिश की है. घर में सामान बिखरा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के पूर्व पति संदीप की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पांडव नगर थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है.
प्रियंका अपने परिवार अपने पति के साथ पटपड़गंज गांव में किराये पर रहती थी. परिवार में पति अरुण है. अरुण का मसाला सप्लाई का काम है. परिवार ने बताया कि यह प्रियंका की दूसरी शादी थी. गत जनवरी में उसने अरुण से शादी की थी. बुधवार को अरुण काम पर गया हुआ था.
शाम करीब पांच बजे एक पड़ोसी ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि घर के एक कमरे में आग लगी हुई है. अंदर एक महिला भी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया. जली हुई हालत में फर्श पर एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला.
शरीर के पेट समेत कई हिस्सों पर चाकू के निशान थे. घर में सामान बिखरा हुआ था. जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने महिला के पूर्व पति पर हत्या का शक जाहिर किया है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपित की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.