Bermo : 134 करोड़ की लागत से डीवीसी के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण कार्य नौ वर्ष बाद ही पूरा नहीं हो पाया है जिसके कारण पावर प्लांट डयूटी जानेवाले कर्मियों सहित अन्य वाहनों एवं लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बोकारो थर्मल में कोनार नदी पर दो किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तीन वर्ष में पूरा करना था जो कि नौ वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने एवं दिन में कई बार ट्रेनों एवं मालगाड़ियों की आवाजाही के कारण रेलवे गेट बंद रहने पर डीवीसी पावर प्लांट में डयूटी आवाजाही के दौरान कामगारों एवं अधिकारियों को तथा आमलोगां को काफी परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
134 करोड़ की लागत से आरंभ किया गया था निर्माण कार्य-डीवीसी द्वारा कोनार नदी पर उक्त ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य 134 करोड़ की लागत से 25 फरवरी 2015 को आरंभ किया गया था.डीवीसी द्वारा उक्त निर्माण कार्य राइट्स कंपनी को दिया गया था. राइट्स कंपनी ने उक्त कार्य सुप्रीम, डेको एवं बीकेबी कंपनी के ज्वाइंट वेंचर को दिया था. कंपनी को ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को तीन वर्ष में पूरा करना था. परंतु कंपनी के द्वारा कार्य को नौ वर्ष से ज्यादा की अवधि बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है. वर्ष 2020 में एक पार्ट को किया गया था चालू-26 जनवरी 2020 को तत्कालीन एचओपी कमलेश कुमार ने आवाजाही के लिए नये ओवरब्रिज के एक पार्ट का उदघाटन कर दिया था.परंतु आमजनों एवं वाहनों की आवाजाही के लिए ओवरब्रिज के उक्त पार्ट को जुलाई 2020 में एचओपी सुप्रियो गुप्ता एवं मुख्य अभियंता टी अकबर के कार्यकाल में चालू किया गया.
कई कारणों से निर्माण कार्य में पूर्व में हुआ विलंब-रेलवे गेट के समीप से ब्रिज के एक पार्ट का निर्माण कार्य रेलवे लाईन के उपर से किया जाना था. उक्त मार्ग से डीवीसी के कामगार डयूटी आवाजाही करते. डीवीसी एवं कार्यरत कंपनी के द्वारा रेलवे लाईन के उपर से ब्रिज का कार्य को लेकर रेलवे से किसी प्रकार की अनुमति नहीं लिये जाने के कारण रेलवे ने निर्माण कार्य को पूर्व में बंद करवा दिया था. डीवीसी की डिजाइन में गड़बड़ी भी विलंब के कारणों में शामिल था.
जारी है निर्माण कार्य-वर्ष 2022 के जुलाई में गोमो-बरकाकाना रेल लाईन के पार डीवीसी कॉलोनी साइड से 28 नंबर पीलर का निर्माण कार्य को लेकर जब कार्य आरंभ किया गया तो मलबा सरकने के कारण कार्य बंद कर दिया गया था. बाद में रेलवे के अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर कहा कि निर्माण कार्य आरंभ करने के पूर्व रेल लाईन के किनारे रेलवे का रेल पोल साइड वाल की तरह लगाकर कार्य किया जाय.
डीवीसी प्रबंधन के निर्देश पर मैथन से रेल पोल लाकर रेलवे लाइन के किनारे लगाकर सिविल कार्य आरंभ किया गया है. रेलवे लाईन के उस पार कोनार नदी साइड से 26 एवं 27 नंबर पीलर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
25-29 नंबर पीलर पर डाला जाएगा गडर-ओवरब्रिज के 28 नंबर पीलर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद 25 एवं 29 नंबर पीलर पर 36-36 मीटर के चार गडर को डाला जाएगा. गडर निर्माण का कार्य रामगढ़ के कुजू में कर लिया गया है.
डीवीसी ओवरब्रिज के कोल रोड का कार्य आरंभ, नौ वर्ष तक जंग लगे सरिया पर ही की जा रही है ढ़लाई-ओवरब्रिज के कोल रोड का कार्य नौ वर्ष बाद फिर से आरंभ किया गया है. नौ वर्ष तक ओवरब्रिज पर लगाकर रखा गया सरिया पानी, ओस एवं धूप के कारण पूरी तरह से जंग लग गया है.वर्तमान में कार्य आरंभ होने के के बाद जंग लगे सरिया के उपर से ही ढ़लाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है जिससे कार्य की गुणवता प्रभावित हो रही है. कार्य के दौरान दोनों ही कंपनियों के साइट इंचार्ज, अभियंता, सुपरवाइजर एवं डीवीसी सिविल के विभागीय अभियंता नदारद रहते हैं. सोमवार को जब कार्यस्थल पर जाकर देखा गया तो सभी गायब थे.
ओवरब्रिज पर सरिया कटिंग एवं वेल्डिंग का कार्य कुकिंग गैस से किया जा रहा था. मोबाइल से संपर्क करने पर सुपरवाइजर गौरव सिंह,कंपनी के अभियंता शुभजीत हलदर आदि पहुंचे. कंपनी अभियंता ने पूछे जाने पर कहा कि जंग लगे सरिया को लोहे के ब्रश से रगड़कर कार्य किया जा रहा है.राइटस कंपनी के डीजीएम जितेंद्र खां ने पूछे जाने पर कहा कि कुकिंग गैस से कार्य करना गलत है वे इसकी जांच करेंगे. कहा कि जंग लगे सरिया की गुणवता ठीक है.जबकि डीवीसी सिविल के वरीय प्रबंधक सरफराज शेख ने संपर्क करने पर मोबाइल नहीं उठाया.
एचओपी ने कहा मामले की जांच करेंगे-मामले को लेकर डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया से पूछा गया तो उनका कहना था कि क्वालिटी जांच के लिए अभियंता को रखा गया है. कुकिंग गैस से कार्य सहित जंग लगे सरिया पर की जा रही ढ़लाई की वे जांच करेंगे.कहा कि कार्य की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ओवरब्रिज को पूरी तरह से आवागमन के चालू कर दिया जाएगा.