Ranchi: आज मंगलवार यानी 16 दिसम्बर, को झारखंड राज्य युवा आयोग की बैठक आयोग का बैठक हुई. कुमार गौरव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में हर तरह की विषयों पर चर्चा हुई. जिसमें मुख्य रूप से नशामुक्ति अभियान पर आयोग के सदस्यों ने अपनी बात रखी. बैठक में आयोग के सदस्य विशाल तिर्की, सुनील टुडू और आयोग के सदस्य सचिव वेद रत्न मोहन उपस्थित रहे.
इन बातों पर मुख्य रूप से हुई चर्चा
झारखंड राज्य युवा आयोग के आगामी वित्तीय वर्ष के लिए गठित कार्य-योजना एवं बजट के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई है. ताकि इसपर सरकार की स्वीकृति प्राप्त कर वित्तीय वर्ष में आयोग के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके. आयोग का प्रयास यह होगा कि स्वीकृत बजट का प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत अन्य संस्थानों से सीएसआर, सहायता, दान, आदि के रूप में प्राप्त हो सके.
झारखंड राज्य युवा आयोग के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु युवा कल्याण, खासकर नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले राज्य में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं को आयोग के साथ सम्बद्धता की कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया है. सुयोग्य स्वयंसेवी संस्थाओं का आयोग के साथ निबन्धन उनकी सलाहकारी भूमिका के लिए होगी. उनसे मिलने वाले युवाहित के व्यवहारिक परामर्श के आलोक में आयोग सरकार के समक्ष स्वीकृति के लिए कार्ययोजना रख सकेगा. इस कार्य के लिए आयोग से सम्बद्धता प्राप्त स्वयंसेवी संस्थाओं को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा.
खासकर असंगठित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए झारखंड राज्य के युवाओं को कौशल विकास के प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों, उपभोक्ता एवं प्लेसमेंट एजेंसी के साथ आयोग समन्वयक की भूमिका, नवीनतम सूचना तकनीक के साथ एक ऑनलाईन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य करेगा. बैठक में कुमार गौरव ने कहा कि सभी कार्य तत्सम्बन्धी कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रारंभ करने के लिए आयोग के द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए.
आयोग के सभी कामों को सुगम और नियमसंगत बनाने के लिए निविदा समिति के गठन, आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण के द्वारा सुगम रेल-यात्रा हेतु अनुमान्य एचओआर जारी करने , समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने , वाहन की स्वीकृति, आदि बिन्दुओं पर निर्णय लिए गए.