Gomia : बेरमो अनुमंडल के परिवार थाना अंतर्गत शराब लदी वाहन बालीडीह से सरायकेला खरसावां के चांडिल जा रहा था उक्त वाहन को बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पेटरवार स्थानीय प्रशासन (अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी पेटरवार) ने पेटरवार के बाजारटांड़ से वाहन संख्या जेएच 05 सीएच 5527 की तलाशी ली.
वाहन में पूजा में इस्तेमाल होने वाला सूखा नारियल लदा था. टीम ने जब उसे हटाकर देखा तो पाया कि 150 पेटी अवैध शराब वाहन में रखा हुआ है. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया है.
पूछताछ में वाहन चालक बब्लू खुटिया ने बताया कि वह वाहन बोकारो के बालीडीह से सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल चौका ले जा रहा था. उसके पास से वाहन एवं सामग्री का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था.
स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले से जिला उत्पाद विभाग को अवगत करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending
- संजीवनी भूमि घोटाला: रातू के पूर्व सीओ कृष्ण कन्हैया पर बैठी जांच
- श्रावणी मेला: इन अफसरों के जिम्मे देवघर-दुमका की विधि-व्यवस्था
- हिमाचल प्रदेश के मंडी के पास फटा बादल, हर तरफ तबाही का मंजर
- दिल्ली : विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, एक की मौत
- रामगढ़ में अवैध खनन के दौरान धंसी जमीन, आधा दर्जन से अधिक लोग दबे
- पूर्व MLA अंबा प्रसाद के 8 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
- बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा: बाबा के जन्मदिन में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा शेड, एक की मौत
- हिमाचल में बारिश का कहर: गोहर स्यांज में 9 लोग बहे, बाड़ा में 6 दबे