Shimla: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते कुछ दिनों में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है. कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में जान-माल का नुकसान भी हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. चौहारघाटी गांव में इससे काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन पुल बह गए हैं जबकि खेतों को भी नुकसान पहुंचा है.

आपको बता दें कि भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लोगों की जिंदगियों पर कहर बनकर टूटी हैं. हिमाचल में बादल फटने और बादल फटने से आई तबाही में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 37 लोग अभी भी लापता हैं. हालांकि मॉनसून के दौरान हिमाचल की परेशानी कम नहीं हुई है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए हिमाचल में रेड अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही उन्‍होंने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने की भी बात कही है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की करीब 19 घटनाओं और इसके बाद अचानक आई बाढ़ के कारण व्‍यापक तबाही हुई है. इन घटनाओं में 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लोग लापता हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version