Bermo : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को सोमवार को धनबाद एसीबी की टीम ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से ऑनलाइन नाम सुधरवाने के लिए बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर बार बार उसे घुमा रहे थे.

तंग आकर उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद को किया और एसीबी की टीम ने सोमवार को अंचल कार्यालय में पदस्थापित ललन कुमार को अंचल कार्यालय के बगल उसके आवास से बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर धनबाद ले गई. उक्त छापेमारी धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर एक, दो, तीन एवं चार के राजस्व कर्मचारी थे. इधर अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गई है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version