Ranchi: जन-वितरण प्रणाली दुकान से अवैध वसूली करने वाला प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के धनंजय साहू ने लिखित आवेदन देकर कहा था इनके पैतृकगांव परसा में इनके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है. जिसे ये वर्ष 1989 से संचालित करते आ रहे है. वर्तमान समय में तमाड़ प्रखण्ड में अभिजित चैल, जो प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है.

उनके द्वारा जन-वितरण प्रणाली दुकान से तीन हजार रूपया प्रति माह अवैध रूप से रिश्वत की वसूली की जा रही है. प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल आठ मार्च को दुकान पर आकर सरकारी राशन की दूकान चलाने के लिए बीस हजार रूपया रिश्वत की मांग भी किया था. एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया, सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने दस हजार रुपया घूस लेते हुए प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version