Dhanbad : धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में एक युवक का शव शनिवार के अहले सुबह बरामद किया गया. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी शंकर भुईयां के रूप में हुई है. वह बीसीसीएल में कार्यरत था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे लोग सुबह शौच के लिए जंगल के लिए ओर जा रहे थे तभी सड़के किनारे एक झाड़ी में एक व्यक्ति का शव औंधे मुंह गिरा हुआ मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक अपने ससुराल गजलीटांड में ही रहता था. वह मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है. फिलहाल मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version