Sahibganj : साहिबगंज के बरहेट में कोयला लोड मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में 2 ड्राइवर जिंदा जल गये. एक ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हुए हैं. घटना साहिबगंज जिले के बरहेट के सोनाजोड़ी के समीप हुई है. दुर्घटना एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई. इस भीषण रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के 2 ड्राइवर जिंदा जल गये. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक मालगाड़ी के ड्राइवर सहित कुल 5 लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है.
सोमवार की देर रात गोड्डा के ललमटिया से कोयला लोड मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी जा रही थी. बरहेट के सोनाजोड़ी के समीप लूप लाइन पर खाली मालगाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान कोयला लोड मालगाड़ी लूप लाइन पर आ गयी और खड़ी मालगाड़ी से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गये. मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी और खाली मालगाड़ी के ड्राइवर अंबुज महतो और कालेश्वर माल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
अंबुज महतो झारखंड के बोकारो सेक्टर-9 के रहने वाले थे. कालेश्वर माल पश्चिम बंगाल के निवासी थे. उधर, दूसरी मालगाड़ी का ड्राइवर जीके नाथ भी बुरी तरह से झुलस गये. उनके साथ मौजूद मजदूर उदय मंडल (पश्चिम बंगाल), इसराउल शेख, जितेंद्र कुमार, रवि घोष और शाहिद बुरी तरह से घायल हो गये हैं.