New Delhi: दिल्ली के करोलबाग इलाके में विशाम मेगा मार्ट में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. घटना शुक्रवार शाम की है. इस घटना में अब एक शख्स की मौत की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शख्स की मौत लिफ्ट में फंसने से हुई है. विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर ये आग लगी थी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया था.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. साथ ही दमकल की 15 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. बताया जा रहा उस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन एक शख्स लिफ्ट में फंस गया था. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस घटना में धीरेंद्र प्रताप सिंह की मौत हो गई है.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम पौने सात बजे हमे इस घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां रवाना कर दी. आग स्टोर के दूसरे मंजिल से शुरू हुई थी.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version