Hazaribagh: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के 15 माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट के ब्लोअर में एक बार फिर ब्लास्ट हो गया है. इसमें 5 मजदूर घायल हो गये. घटना स्पंज डिवीजन में डीएससी के पास 5 मार्च को अहले सुबह 3:30 बजे हुई. काम करने के दौरान अचानक 4 नंबर गर्म भट्ठी फट गयी. इससे 5 मजदूर घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए रांची भेज दिया. सभी घायलों का सैम्फोर्ड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
घायलों में बिहार के रहने वाले क्रेन ऑपरेटर बीरेंद्र यादव, मो चांद, हरहद निवासी अरुण कुमार, फूलचंद कुमार, दासोखाप जमुआ निवासी नंदलाल कुमार शामिल हैं. 4 नंबर भट्ठी फटने पर बीरेंद्र यादव ने ऊपर से छलांग लगा दी. इस क्रम में उसके पैर टूट गये. फैक्टरी के मालिक संतु मोदी ने कहा कि झुलसे हुए सभी 5 श्रमिक खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलने पर चरही थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.