Dhanbad: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र की हल्दी पट्टी में सोमवार को वर्चस्व व रंगदारी के सवाल पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी हुई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. एक पक्ष के आकाश साव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ गोली चलाने का आरोप लगा रहे है.

हल्दी पट्टी में कुछ लोग हाइवा से कोयला उतारकर मोटरसाइकिल व साइकिल से धनबाद ले जाकर बेचते हैं. धंधे में विकास नामक युवक का वर्चस्व है. वहीं दूसरे गुट के लोग भी यहां अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं. इसी को लेकर सोमवार को विवाद बढ़ गया.

एक पक्ष के आकाश साव की मां सुशीला देवी का आरोप है कि उसका पुत्र आकाश चांदमारी कांटाघर के पास खड़ा था, तभी वहां हल्दी पट्टी ग्वाला पट्टी के विपिन यादव, राजू यादव, सुजीत यादव, कुंदन यादव, सूरज यादव और छोटू ओझा दो बाइक पर सवार होकर आये उसके साथ मारपीट करने लगे. जब मुहल्ले के लोग वहां पहुंचे, तो वह भाग गया. कुछ देर के बाद छोटू ओझा अपने तीन साथियों के साथ बाइक से आकाश के घर आया. उसने आकाश पर पिस्टल तान दी. विरोध करने पर छोटू ने हवाई फायरिंग की. जब मुहल्ले के लोग जुटने लगे और उन्हें खदेड़ा, तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान उनकी पिस्टल वहां गिर गयी.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version