Ranchi: रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारतीय सेना का फर्जी सील मोहर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के कैमूर निवासी सर्वेश सिंह और रांची के पीपी कंपाउंड निवासी आशीष दास शामिल हैं. फर्जी सील मोहर बनाने का यह कार्य रांची में बीते 4 सालों से चल रहा था.
डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया, पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम परिसर में राठौर जनरल स्टोर नामक एक फर्जी संस्था के माध्यम से भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों के स्टांप बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में रबर स्टांप एवं प्रीइंक्ड फाल्स स्टांप, पोको कंपनी का मोबाइल फोन, एक सादा कागज पर मोहर बनाने का नमूना, दुकानदार को स्टांप मुहर बनाने के लिए दिया गया वाट्सअप का स्क्रीन शॉट कंप्यूटर आदि बरामद किया गया.
एसएसपी ने बताया कि सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए नामकुम थाना की एक टीम का गठन किया गया. मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम परिसर में स्थित राठौर जनरल स्टोर में छापेमारी की गयी. राठौर जनरल स्टोर के मालिक सर्वेश कुमार सिंह से पुलिस ने भारतीय सेना के मुहर बनाने के लिए प्राधिकार पत्र एवं अन्य वैध कागजात की मांग की, लेकिन उसने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. उसके बाद सभी सामान को जब्त कर लिया.