Hazaribagh: हजारीबाग में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मोरांगी गांव के पास रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे एक सुमो विक्टा जेएच 01सीए 8365 ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो मजदूर घायल हो गये.
हादसे में जान गंवाने वाला मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे था. मृतक की पहचान कटकमसांडी डांड गांव के 30 वर्षीय राजेश राम के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में मोरांगी के रामू राम और कृष्णा राम शामिल हैं. हालांकि, हादसे में सुमो विक्टा पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. वहीं, हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण सड़क जाम करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुणाल किशोर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क जाम नहीं होने दिया.