Punjab: शुक्रवार की रात करीब नौ बजे गांव घुमियारा में नायरा पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान महांवीर पुत्र भजन लाल और अंग्रेज सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव सकता खेड़ा के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार महांवीर और अंग्रेज सिंह बुलेट मोटरसाइकिल नंबर एच आर 25जे4695 पर सवार होकर गांव मिडडू खेड़ा से डबवाली की तरफ जा रहे थे. जब वह गांव नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिस कारण बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मंडी डबवाली पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version