Ranchi: राज्य सरकार ने तत्कालीन अंचल अधिकारी रातू कृष्ण कन्हैया राजहंस पर लगे आरोपों की जांच के लिए विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ रातू अंचल अंतर्गत सेल इम्पलाईज हाउसिंग सोसाईटी लि. रांची की जमीन को गलत तरीके से मेसर्स संजीवनी हाउसिंग कंपनी के पक्ष में नामांतरण की स्वीकृति विभिन्न नामांतरण वादों के माध्यम के नियम विरूद्ध करने संबंधी आरोप है.

इस संबंध में उपायुक्त रांची की अनुशंसा पर भू-राजस्व विभाग ने प्रपत्र क गठित करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा करने के लिए कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है. मामले की जांच के लिए रिटायर आइएएस अधिकारी गणेश कुमार को विभगीय जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. झाप्रसे अधिकारी से 15 दिनों के अंदर लिखित बचाव बयान मांगा गया. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version