Ranchi: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन सिंह कॉलेज के नजदीक आज सुबह सड़क हादसा हुआ. आज सुबह कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हैं. आज सुबह 3:00 बजे जमशेदपुर से आ रही स्कॉर्पियो ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version