Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक खौफनाक सड़क हादसा देखने को मिला, जहां टायर फटने से एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो गेंद की तरह हवा में उछली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार हवा में 8 बार उछलती हुई नजर आ रही है. इस हादसे में 4 बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 310 किमी पर घटी है.

जानकारी के अनुसार सभी यात्री दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकला. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version