Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. रविवार को 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. तबादले में डीआईजी से लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद को हटा दिया गया है. उनकी जगह योगेश देशमुख को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. देशमुख अभी तक एडीजी गुप्तवार्ता के पद पर तैनात थे. एडीजी गुप्तवार्ता की जिम्मेदारी अब ए साई मनोहर देखेंगे. इसके अलावा वे एडीजी साइबर के अतिरिक्त प्रभारी होंगे.
जयदीप प्रसाद को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) का एडीजी बनाया गया है. शासन ने रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडेय को हटा दिया है. पांडेय को अब पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है. गौरव राजपूत को रीवा का आईजी और राजेश सिंह को डीआईजी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी राकेश गुप्ता को संचालक खेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version