Ranchi: राजधानी रांची की साइबर थाना पुलिस ने बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख रुपये की अवैध निकासी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले में चाईबासा के रहने वाले दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इनमें एक का नाम प्रशांत खिलार और दूसरे का नाम रूपेश खिलार है. दोनों भाई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.
बताया गया कि पुलिस ने दोनों के पास से 2,57,200 रुपये, तीन मोबाइल फोन, तीन चेक बुक और चार पासबुक बरामद किया है. मामले की जानकारी डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इस दौरान उनके साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और मनीषा कुमारी भी उपस्थित रहे.
मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि 25 अप्रैल को साइबर अपराध थाना के प्रभारी को धुर्वा निवासी 81 वर्षीय चुंडा पुर्ती ने एक आवेदन दिया. आवेदन में बुजुर्ग ने लिखा था कि पांच अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच उनके दो बैंक खातों से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी हुई है. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से पता चला कि बुजुर्ग पश्चिम सिंहभूम स्थित जिस ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालते थे. उसके संचालक प्रशांत खिलार और भाई रूपेश खिलार ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों ने बुजुर्ग के दोनों बैंक के एटीएम कार्ड का फोटो ले लिया. फिर बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पोर्ट कोर्ड लेकर दूसरे व्यक्ति के नाम से सिम को पोर्ट करा लिया. उसके बाद अपनी दुकान के एक मोबाइल फोन में सिम लगाकर बुजुर्ग का यूपीआई बना लिया. इसके बाद बुजुर्ग के खाते से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी कर ली. प्रशांत खिलार ने बुर्जुग के खाता से दो लाख रुपये अपने भाई रूपेश खिलार के खाते में ट्रांसफर किये.