New Delhi: दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) एनक्लेव थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने का मामला सामने आया. जल बोर्ड के गेट के सामने एमआईजी फ्लैट्स के पास युवती को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही युवती की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम, एडिशनल डीसीपी नेहा यादव, एसीपी, थाना प्रभारी (एसएचओ), क्राइम टीम, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.
एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें तकरीबन आधे से पौने घंटे पहले एक कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मारी गई है. मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि युवती की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है. हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. न तो उसका नाम पता चल सका है और न ही यह कि वह कहां की रहने वाली है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी मिलेगी.