Patna: राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 3 दोस्त गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गए. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह पूरी घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके के कलेक्ट्रेट घाट की है.

तीनों दोस्तों की पहचान दीघा घाट के गंगा कॉलोनी बिहार के सोनू राज (19 वर्ष), मंदिरी के विनीत कुमार (20 वर्ष) और दुजरा बुद्धा कॉलोनी के निवासी आदित्य कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी देर तक ऑपरेशन चला, जिसके बाद तीनों दोस्तों को निकाला गया. आनन-फानन में तीनों दोस्तों को पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इधर, इस पूरी घटना के बाद तीनों मृतक के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. वहीं, घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि, आदित्य, सोनू और विनीत तीनों एक साथ कलेक्ट्रेट घाट पर बैठे थे और बातें कर रहे थे. फिर तीनों ने गंगा नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई. लेकिन, इस दौरान विनीत पानी में डूबने लगा. फिर उसे बचाने के लिए सोनू और आदित्य ने कोशिश की. लेकिन, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में डूब गए. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने तीनों दोस्तों को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version