Patna: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें नालंदा की रहने वाली महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई. दो अन्य पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अवधेश, गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे की है. पुलिस टीम दीघा की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि SI दीपक कुमार, ASI अवधेश और सिपाही कोमल हवा में उछलकर दूर जा गिरे.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी एक स्कार्पियो को रोककर पूछताछ करते दिख रहे हैं. तभी दूसरी तेज रफ्तार स्कार्पियो आती है और पुलिसकर्मियों को टक्कर मार देती है. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कोमल ने दम तोड़ दिया. SI दीपक और ASI अवधेश की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version