Giridih: गिरिडीह में कोडरमा पुलिस के द्वारा मंगलवार अहले सुबह चार बजे नागर थाना क्षेत्र के न्यू बरबंडा स्थित एक घर में छापेमारी की गयी. यह छापेमारी कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में की गयी है. यह छापेमारी जैक दसवीं बोर्ड के मामले में हुई है.

भारी संख्या में पुलिस बल के जवान के नेतृत्व में चली इस छापेमारी में पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड समेत 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इधर छापेमारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अपने साथ कोडरमा ले गयी है. इस बाबत कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया की जैक दसवीं बोर्ड के पेपर लीक मामले में छापेमारी की गयी है.

इस छापेमारी में 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में रहकर पढ़ाई करने के साथ पेपर लीक करने में शामिल थे. इसमें एक मास्टरमाइंड भी शामिल है. उन्होंने बताया कि यहां से भारी मात्रा में साइंस के प्रश्नपत्र भी बरामद हुए है. साथ ही यंहा से पुलिस ने कई मोबाइल फोन और भारी मात्रा में प्रश्नपत्र भी बरामद किया है. इधर घटना के बाद पूरे गिरिडीह में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version