Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 8 बजे की है. घटना के वक्त बस में 18 लोग सवार थे. बता दें कि बस स्टेट बैंक मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में चली गई थी. यह बस बद्रीनाथ जा रही थी.

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एस.डी.आर.एफ. सहित तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया. रेस्कूय ऑपरेशन के दौरान लगभग 8 लोगों को बचाया गया और उन्हें पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. 10 की तलाश जारी है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version