Dhanbad : धनबाद के बेकारबांध – सिटी सेंटर मार्ग पर पूजा टॉकीज के नजदीक के पास बुधवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मचारी बजरंगी भुइयां की मौत हो गई. जबकि दो अन्य सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों सफाई कर्मचारी बस्ताकोला के रहने वाले बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह, आज सुबह भी नगर निगम के सफाई कर्मचारी बेकारबांध-सिटी सेंटर मार्ग से अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार सवारी बस (JH 10 H- 2605) ने ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कर्मचारियों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version