Amritsar: अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार (14 मार्च) देर रात ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकियों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. जिसकी पहचान गुरसिदक के रूप में हुई. बता दें कि ग्रेनेड हमले में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी और खिड़कियां और दरवाजे टूट गए थे. सोमवार सुबह आरोपियों के बारे में विशेष सूचना मिली थी.

जब एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटर साइकिल को रोकने की कोशिश की तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी गुरसिदक को गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे.

बीते शुक्रवार को देर रात दो बाइक सवारों ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार मंदिर के बाहर कुछ देर रुकते हैं फिर किसी चीज को फेंकते नजर आते है. इसके बाद धमाका होता है. पंजाब पुलिस ने ग्रेनेड हमले का मामला 48 घंटे में सुलझाया लिया.
Share.

Leave A Reply

Exit mobile version